आज सोमवार कि रात 9:30 बजे इतवारिया क्षेत्र मे स्थित वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी शाहरुख मुल्तानी अलीम मंसुरी एवं आसिफ मंसुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे वार्ड मे मंसुरी जमात खाने के पास कई सालो से कचरे कि रोडी लगी रहती है जिससे आसपास के रहवासीयो का जिना मुश्किल हो रहा है एवं स्ट्रीट लाईट भी पिछले कई दिनो से बन्द पड़ी है जिससे कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो