लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम करोरा में दबंगों ने एक परिवार पर पथराव कर दिया। पीड़ित राम सुमेर ने तहरीर में आरोप लगाया कि विपक्षी राजाराम, धीरज, सुधीर, सुरेन्द्र, नरेन्द्र, रुपेन्द्र, सियाराम, दिनेश समेत कई लोग उनके घर पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। इससे परिवार के कई सदस्य श्रवण, रामदुलारी, फूलवासा, शतीष, अलपित व अन्य लोग घायल हो गए।