आज मंगलवार दोपहर 03 बजे कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि मुगलसराय में आयोजित कोबुडो मार्शल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कुल 23 पदक के साथ द्वितीय ट्रॉफी जीता। जिसमे खिलाड़ियों ने 08 स्वर्ण पदक भी जीते विजेताओं को डॉ आनंद किशोर पाण्डेय तथा कोबुडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी शोभित पांडेय व यूपी टेक्निकल डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव ने विजेता टीम ट्रॉफी दिया।