हाथरस में बहुचर्चित पूर्व प्रधान लोकेश शर्मा हत्याकांड के आरोपी को दोष मुक्त कर दिया गया है !सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय के न्यायालय में आज शनिवार को दोपहर 3:30 बजे के लगभग इस केस का फैसला आया !यह घटना 20 अगस्त 2024 को हाथरस गेट थाना क्षेत्र के तमनागड़ी में हुई थी !इस हत्याकांड का आरोप भतीजे राकेश पर लगा था! और यह मामला हाथरस में काफी चर्चा में रहा था!