अगर सड़क होती तो हमारी बच्ची बच जाती।' यह दर्दभरी चीख है उन बृद्ध दादा की, जिन्होंने अपनी 13 साल की नातिन गायत्री कुशवाहा को खो दिया। नातिन को एक सांप ने काटा था, लेकिन उसे अस्पताल तक पहुंचाने वाली सड़क का हाल इतना बुरा था कि 5 किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे में तय हुआ और अस्पताल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी।