खटोला गांव में कुशवाहा जाति के आलावा नहीं रह सकता अन्य कोई बड़ा मलहरा मुख्यालय से महज सात किलो मीटर दूर महराजगंज ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम खटोला में इक्कीसवीं सदी में आज भी कुशवाहा जाति के अलावा कोई अन्य जाति नही रहती है । इतिहास के पन्नो में पन्द्रहवी सोलहवीं सदी के मध्य राजा दलपत शाह की बेटी तथा गढ़ा कोटा राज्य के गोंड़ शासक राजा ह्रदय शाह की पत्नी महारानी