शिवालिक की पहाड़ियों के आसपास अच्छी बारिश होने के बाद टिब्बी तहसील से हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश करने वाली घग्घर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घग्घर साइफन में गुरुवार को 12800 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। नाली बेड में 5000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। घग्घर नदी के गुल्लाचिका हेड पर गुरुवार को 17248 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था।