पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह घर पर अकेली काम कर रही थी। तभी राकेश कुमार निवासी बेसवा आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।