कोरोना लॉकडाउन के दौरान इंसानियत की मिसाल बनी देउरी गांव के मोहम्मद सैय्यूब और अमृत प्रसाद की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है।वर्ष 2020 में सूरत से लौटते समय झांसी हाईवे पर अमृत की तबीयत बिगड़ने पर साथी मजदूरों ने उसे ट्रक से उतार दिया, लेकिन सैय्यूब ने साथ नहीं छोड़ा।उसने दोस्त को गोद में सिर रखकर संभाला और अस्पताल पहुंचाया।