महोबा शहर के राठ चुंगी इलाके में शनिवार को प्रशासन ने अवैध कब्ज़ों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया। तहसीलदार के नेतृत्व में भारी प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान कई अतिक्रमणों को ध्वस्त किया।जिनकी दुकानें तोड़ी गईं, उनमें से एक दुकानदार ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वे लगभग 30 साल से दुकान किए हुए हैं।