गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश होने से मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया। हालांकि पूरे जिले में एक जैसी बारिश नहीं हुई। कहीं हल्की फुहार पड़ी तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हुई। मेरठ से सटे मोदीनगर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में सुबह से रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होती रही। दोपहर तक कुल 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।