पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के का पानी खेतों के रास्ते होते हुए मुलाना से गुजरा है पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते जहां मुलाना की कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई है वहीं मुलाना से बुधियों जाने वाला मार्ग भी टूट गया है