सिविल लाइन शिलायता की मढैया गांव में 50 घंटे पूर्व यमुना नदी में डूबे युवक राजकुमार का नहीं चल सका सुराग, कई घंटे की खोजबीन के बावजूद भी नहीं लग सका सुराग, जिसको लेकर टीम ने शनिवार शाम 5 बजे तक यमुना नदी में कई घंटे तक मोटरबोट के जरिए तलाश करती रही लेकिन कही पता नही चल सका है इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे मौजूद नजर आए हैं