बरदरा निवासी सुनील कुमार की 35 वर्षीय पत्नी ननकी देवी ने आंगन में पड़े जाल में धोती के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह पति की नींद टूटी तो देखा की शव लटक रहा, कोहराम मच गया। वहीं मृतका के भाई रामसागर ने बताया कि अपने बहनोई पर कोई आरोप न लगाते हुये बताया कि वह दीपू पंडित के खिलाफ ही कार्यवाही करेगा।