धारानौला बावन सीढ़ी के समीप दुकान में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस अल्मोड़ा ने खुलासा कर दिया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस मीडिया सेल से शनिवार दोपहर 01 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अभियुक्त अंशुल कुमार आर्या को राजपुरा के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।