7 दिनों से सुमेरपुर शिवगंज की जीवनरेखा कहे जाने वाला जवाई नदी पर बने पुलिये पर आवागमन खोला गया,कल हमने जवाई नदी पर बने पुलिया को लेकर खबर उठाई थी जिसका असर शुक्रवार दोपहर 2:बजे देखने को मिला मंत्री जोराराम कुमावत,मंत्री ओटाराम देवासी, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने जवाई नदी पुलिया पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियो पुलिया पर आवागमन चालू करने के निर्देश दिए