आज दिनांक 10.09.2025 को संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा जिला कारागृह, दौसा द्वारा का निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण सचिव द्वारा कारागृह में बंदियों को प्रदान की जाने वाले भोजन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। कारागृह में कुल 172 बंदी निरूद्ध पाये गये। कारागृह में सफाई व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई।