सड़क में गड्ढों से जूझ रही आम जनता धूल से भी बेहाल है जिसकी हालत तब और खराब हो जाती है जब बारिश थमने के बाद धूप निकल आती है तो सड़क में धूल ही धूल नजर आती है हालांकि बारिश के मौसम के बाद भी यही हाल शहर की सड़को का है जहां धूल का साम्राज्य है।#jansamasya