ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर ग्राम स्थित बचनदेव कुजूर ने अपने दरवाजे के चौकी पर 23 अगस्त शनिवार को 12:00 बजे बिहार के 52 वर्षीय महेंद् हांसदा का खून लगा शव को देखा।मृतक के सर पर बाई और चोट का निशान था । इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया।