रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र के खेदासरी में पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार प्रेम कुमार पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी खेदासरी तहसील रावतसर ने मर्ग दर्ज कार्रवाई की उसके पुत्र सुनील मेघवाल की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है इस संबंध में रावतसर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज हुई है।