जिला मुख्यालय में स्थित सोहागपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरूका के रोहनिया गौशाला परिसर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर 12 बजे लगभग गौशाला में पांच गाय मृत अवस्था में पाई गईं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में करीब 150 गौवंश रखे गए हैं।