लालगंज के हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार दोपहर बाद 4:00 बजे आयोजित कथा में जूना अखाड़ा के संत महंत राजेश्वरी पूरी नागा बाबा ने कहा कि भगवान हर जीव और कण में विराजमान हैं। उनका नाम लेने से जीवन प्रकाशित होता है। और कल्याण होता है। महंत ने कहा कि संतों की वाणी नदी के समान पवित्र होती है। उसमें जो डूबता है उसका मन और विचार निर्मल हो जाता है।