चूरू में शनिवार देर रात शुरू हुई बरसात ने शहर का हाल बदल दिया। रात 8 बजे हल्की फुहारों से शुरुआत हुई, लेकिन रात 11 बजे बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। यह दौर रविवार सुबह करीब 10 बजे तक लगातार चलता रहा। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी सूचना के मुताबिक चूरू में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।