उमरिया उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दमोह के ग्राम पटना के ग्राम वासियों ने दबंग सरपंच पति से प्रताड़ित होकर आज कलेक्टर को पीड़ा सुनते हुए शिकायत कियाहैं बता दें कि यह मामला दमोह पंचायत के ग्राम पटना का है जहां की दबंग सरपंच के द्वारा ग्राम वासियों की पुश्तैनी जमीन पर अपना हक जताया जा रहा है जिसके वजह से ग्रामवासी परेशान होकर शिकायत किये ।