पुलिस कार्यालय भिनगा से हाईटेक फॉरेंसिक वैन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस वैन में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट, फिंगर और फुटप्रिंट की पहचान के लिए उन्नत प्रणाली है। डीएनए सैंपलिंग के लिए विशेष किट है जो रक्त लार बाल व फाइबर जैसे नमूनों को सुरक्षित रखने में सक्षम है। वहीं आधुनिक टूलकिट में कुल्हाड़ी समेत कई उपकरण है