कानपुर देहात के दिबैर निवासी कृष्ण ने 31 जुलाई को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 4 जुलाई को अज्ञात वाहन चालक द्वारा मेरे भाई मोहन मुरारी की बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी मेरी मां जावित्री देवी ओवरब्रिज से नीचे गिर गई थी और उनकी मौत हो गई थी, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार दोपहर 4:00 बजे जानकारी दी है।