बरगवां को नगर परिषद बने हुए 2 साल से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन आज भी बरगवां नगर परिषद के वार्डों की स्थिति गांव जैसी है वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद ने शिकायत किया है कि उनके वार्डो में साफ सफाई का अभाव है सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाओं का वार्डों में अभाव है बरसात के समय सडके दलदल हो जाती हैं।