आमेट का राणेराव तालाब छलका, प्रशासन की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते लोग, ओवरफ्लो हो रही रपट पर बाइक चलाते दिखे, जान को खतरा। आमेट में लगभग वर्ष 1980 के बाद आज 2025 में राणेराव तालाब ओवरफ्लो हो गया है। इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। लेकिन, प्रशासन की चेतावनी के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रपट पर बाइक चलाते दिखे।