जिला अस्पताल करौली में सभी ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। अस्पताल में 150 LPM व 260 LPM क्षमता के 2 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन प्लांट से वार्ड, आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती थी। मातृ-शिशु अस्पताल में भी 315LPM व 1000 LPMक्षमता वाले प्लांट फिलहाल बंद है। PMO दो रामकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार से अचानक तकनीकी खराबी की वजह से प्लांट बंद है।