हरियाणा के लोहारू मे शिक्षिका मनीषा हत्याकांड से आक्रोशित मिर्ज़ापुर कस्बे मे गुरुवार को कैण्डल मार्च निकाला गया है l और आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपियी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है l कैण्डल मार्च गाड़ा तिराहे से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लो मे निकाला गया है l और आरोपियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं गए हैं l