हिमाचल -पंजाब सीमा पर मंगूवाल में शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों संजीव कुमार पुत्र संत राम, ओंकार चंद निवासी पथियार, राकेश कुमार निवासी नूरपुर की मौत हो गई जबकि रेनू कपूर और एम्बुलेंस चालक बॉबी घायल हुआ है। टांडा से डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतक और घायल कांगड़ा जिला से संबंधित हैं।