श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर किले अंदर में चल रहे पर्युषण पर्व पर आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ मिल रहा है।प्रवक्ता डॉ मक्खन लाल जैन ने बताया कि जयपुर से आये देश के प्रसिद्ध विद्वान पंडित श्रेयांस शास्त्री द्वारा श्री समयसार ग्रंथ पर प्रतिदिन प्रवचन का लाभ मिल रहा है।