गैरसैण विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के 17 छात्र-छात्राओं का चयन कक्षा -6 में जवाहर नवोदय विद्यालय पीपल कोटी में प्रवेश के लिए हुआ है। इनमें राहुल, रितिका, प्रदीप, सुभाष, पवन, मीनाक्षी, शिवानी, तैयब, प्रियांशु, माही, शिवानी,आदित्य,अंशिका, रोहित, अर्णव, दीपेश, हर्षित शामिल हैं।