समारोह स्थल पर व्यापक तैयारियां को लेकर बुधवार 12बजे कलेक्टर उत्सव कौशल और SP ओम प्रकाश मीणा भी पहुंचे जड़खोर धाम, आयोजन कमेटी और जड़खोर धाम के साधु-संतों से ली तैयारियों की जानकारी, घर-घर जाकर बांटे जा रहे पीले चावल, सीएम सहित राज्य के कई मंत्रियों की शामिल होने की संभावना है, रक्त दान एवं मेडिकल शिविर का होगा आयोजन, करीब 25 हजार लोग शामिल होंगे