लोकेशन जोधपुर अभिषेक सैन मिडिया से रूबरू हूए जोधपुर मंडल के डी आर एम त्रिपाठी जोधपुर रेल मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) का एक प्रमुख हिस्सा, इन दिनों अभूतपूर्व विकास की राह पर है। ये कहना है है जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी का। मीडिया से औपचारिक बात करते हुए डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल करीब 1626 रूट किलोमीटर में फैला है और इसके अधीन 144 रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से 15 स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत चुने गए हैं, जिनका कायाकल्प लगभग दो महीनों में पूरा हो जाएगा। डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि, जोधपुर, जैसलमेर और पाली रेलवे स्टेशन को मेजर डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में शामिल किया