सोशल मीडिया पर Royal-100 ग्रुप का असलहा लहराते व फायर करते वायरल वीडियो की जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त वीडियो 05 वर्ष पुराना है और इस मामले में पटहेरवा पुलिस ने कार्रवाई की थी। चौराखास पुलिस ने दो लोगों सोनू यादव व अनूप साहनी को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिसकी जानकारी सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने दी है।