रामगढ़/बालविकास परियोजना अंतर्गत पोषण के साथ पढ़ाई के तहत् तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दुसरे दिन शुक्रवार 11,00 ए ,एम को ट्रेनर छाया मुर्मू द्वारा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका को गीत और खेल के माध्यम से केसे बच्चे को शिक्षा दिया जाय बताया गया।साथ ही रंगो ,भाषा की पहचान, चित्रकला के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का समापन आगामी 23 अगस्त को किया जाएगा।