Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 10, 2025
धनबाद में बुधवार की दोपहर 12 बजे जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुईं संपन्न बैठक में जिप सदस्य विकास महतो ने जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की जाँच CBI एवं ED से कराने की उठाई मांग इस मांग को विकास महतो ने पोस्टर के साथ उठाया. इस मांग का बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया.विकास महतो ने बताया कि जिला परिषद की कई परिसंपत्तियों पर आज अवैध रूप से व्यवसाय वर्ग का कब्जा है.