धरमपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मूक-बधिर व्यक्ति पर गाँव के ही दो लोगों ने बेरहमी से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। पीड़ित के भाई ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए एक आवेदन पत्र दिया है। पीड़ित कैलाश गुप्ता, जो जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकते, पर गाँव के ही कुलदीप सिंह और तेन सिंह ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।