नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र के लालावास मॆं अपने खेत में निनाण करने के लिए गए किसान महेंद्र की बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को खींवसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खींवसर थाना पुलिस ने रविवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि आरोपी सुरेश व चेनाराम को गिरफ्तार किया गया है।