धनपुरी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर के गोल बाजार स्थित महेश राय के दुकान में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर ने छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर अंदर धावा बोला। जहां से उसने गल्ले से 30 हजार रुपए पार कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडीओ शनिवार दोपहर तीन बजे से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।