गिलौला क्षेत्र के कोटवा के पास सरयू नहर में आपसी कहासुनी में पत्नी ने चलती बाइक से पानी में छलांग लगा दी, बचाने के लिए पति भी पानी में कूद गया।बहाव तेज होने से दोनों पानी में डूबने लगे, आसपास मौजूद लोगों ने जाल और बांस के डंडे से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना बीते बृहस्पतिवार की है समय नहीं पता, वीडियो जानकारी आज सामने आई है।