रविवार 13 जुलाई शाम 5:00 के आसपास एक सूचना रेलवे विभाग द्वारा जारी करते हुए बताया कि 15 जुलाई को जंगल फाटक ट्रैक मरम्मत डाउन लाइन का कार्य होगा. वहीं 19 जुलाई को अप लाइन में मरम्मती का काम चलने की वजह से फाटक से आवागमन बाधित रहेगा. इस दौरान विभाग ने आवागमन के लिए गम्हरिया जंक्शन रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल का प्रयोग करने की अपील की गयी है.