सभासद दीपक ऐठानी की अगुवाई में व्यापारियों व उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग कपकोट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन। नगर क्षेत्र में एक फिटर है जबकि यहां काफी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं वहीं बार बार लाइट ट्रिप हो जा रही जिससे दिन भर व्यापारी के कामकाज में असर दिख रहा है तो वहीं रात में बच्चों की पढ़ाई पर इस असर दिख रहा है। नहीं हुआ समस्या समाधान होगा उग्र आंदोलन ।