मधेपुरा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 3574 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1610 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और कलम लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।