विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर क़ी बैठक शनिवार को फतेहपुर में अध्यक्ष धर्मवीर कपूर क़ी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक बारे दोपहर बाद करीब डेढ बजे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मवीर कपूर ने कहा आज क़ी बैठक में सर्वप्रथम प्राकृतिक आपदा दौरान मारे गए लोगों क़ी आत्मा क़ी शांति के लिए भगवान से प्रार्थना क़ी गई