शुक्लागंज के मोहल्ला कंचन नगर सर्वोदय नगर में एक मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने की योजना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रविवार सुबह करीब 09 बजे मोहल्लेवासी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रिहायशी इलाके में टावर लगाने से स्वास्थ्य को खतरा है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को इससे परेशानी होगी।