बंदाजोरी पंचायत के पत्थरलेड़ा अजूबन सहित तीन गांव के साथ लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 35 सुकर नर मादा का वितरण किया गया है। अवसर पर विभिन्न सामग्री व चारा का वितरण करते हुए आवश्यक जानकारी लाभुकों को दी गई। बताया गया कि यह उन्नत नस्ल का है जिसका वजन एक क्विंटल से ऊपर तक होता है इससे आय वृद्धि में लाभुकों को मदद मिलेगी।