असरगंज के दुर्गा स्थान समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सोमवार मंगलवार की देर रात्रि के 12:am बजे पट खुलते ही माता के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्ति मय हो गया। वहीं मंगलवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। कड़ी धूप के बावजूद लोगों में माता की एक झलक पाने का उत्साह देखा जा रहा है।