हंडिया :- 24 फरबरी 5 बजे पुण्य सलिला माँ नर्मदा कि 39 वी पदयात्रा आज चिन्मय धाम के नाभि कुण्ड नेमावर से ध्वज पूजन प्रसादी के साथ पूर्व दिशा में प्रस्थान किया। इस यात्रा में करिवन,15 हजार पदयात्री जिनमें महिलाएं बच्चे युवा वृद्ध,द्विव्याऺग सभी ने बढ़कर हिस्सा लिया इस सऺबऺध में पऺचक्रोशी पदयात्रा में श्रद्वालु सिहोर निवासी शिवराम बताते हैं।